JOB का फुल फॉर्म क्या है? – JOB full form in Hindi & English:- JOB का फुल फॉर्म Joining Others Businesses और Just obey boss होता है। लेकिन आपको बता दें कि JOB का कोई भी ऑफिसियल फुल फॉर्म नहीं है। लेकिन इसके कई सारे full form है जो कि कभी-कभी स्थिति के अनुसार इस्तेमाल किये जाते हैं।
JOB को Joining Others Businesses कहा जाता है इसके अलावा अलावा Just obey boss का इस्तेमाल भी इसके फुल फॉर्म के रूप में किया जाता है। JOB एक इंग्लिश वर्ड है जिसका इस्तेमाल Work या कार्य के लिए किया जाता है। सामान्य रूप से JOB शब्द का अर्थ Hindi में काम या नौकरी होता है। आम तौर पर इसका उपयोग professional business और नौकरी के लिए किया जाता है।
JOB का फुल फॉर्म क्या है? – JOB full form in Hindi & English
हमारे समाज में जॉब को एक काम की तरह देखा जाता है। जब आदमी कहीं पर काम करता है तो उसको रोज के हिसाब से या फिर महीने के हिसाब से सैलरी दी जाती है। लेकिन professional के लिए बात करें तो जिस व्यक्ति के पास नौकरी है उसे worker कहा जाता है और उसे हर महीने के हिसाब से सैलरी प्राप्त होती है।
जॉब कई तरह की होती है जैसे Part Time, full time इसके अलावा कई जगह घंटो या महीनों के हिसाब से भी होती है।
Job क्या होती है- What is job in Hindi
हमारे समाज में या हमारे भारत देश में JOB को एक नौकरी के रूप में जाना जाता है। कोई भी JOB सरकारी या फिर प्राइवेट भी हो सकती है। जिसमे कार्य करने के बदले वर्कर्स को पैसे या सैलरी दी जाती है। हालाँकि JOB का मतलब सिर्फ नौकरी ही नहीं होता बल्कि किसी भी कार्य या फिर दिन प्रतिदिन के काम को भी जॉब कहा जा सकता है।
ऐसा कार्य जिसे करने के लिए किसी भी व्यक्ति के दिमाग या फिर शरीरिक प्रयासों की जरूरत होती है उसे Work या Job कहते हैं। किसी भी क्षेत्र में एक प्रोफेशनल बनने के लिए व्यक्ति को पहले ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है जिसके बाद बाद उसके JOB मिलती है। JOB वर्क को आजकल Career से भी जोड़ा जाता है।
Also Read:- LLB का फुल फॉर्म क्या है? – LLB full form in Hindi & English
Also Read:- ITBP का फुल फॉर्म क्या है? – ITBP full form in Hindi & English
JOB कितने प्रकार की होती हैं (Types of Jobs in Hindi)
JOB कई तरह की हो सकती है कुछ लोग शारीरिक मेहनत वाली जॉब करते हैं जिसमें उन्हें शारीरिक श्रम करना पड़ता है जिसमें उन्हें घंटे या फिर महीने के हिसाब से पैसे मिलते हैं। कुछ JOB प्रोफेशन से जुड़ी होती है जिसमें व्यक्ति को पहले उस क्षेत्र में अपनी पढ़ाई पूरी करना होता है या डिग्री हासिल करना पड़ता है। जिसके बाद ट्रेनिंग होती है और फिर JOB मिलती है।
Professional Jobs कई तरह की हो सकती हैं जैसे
- Finance Jobs
- Accounting Jobs
- Banking Jobs
- Human Resources (HR) Jobs
- IT Jobs
- Legal Jobs
- Marketing Jobs
- NGO, Non-profit
- Operations Jobs
- Technology Jobs
- and Developmental Jobs
- Healthcare and pharmaceutical Jobs
- Entrepreneurship Etc
समय के हिसाब से Job के कई प्रकार होते हैं जैसे Day Time और Night Time jobs। इसके अलावा व्यक्ति जो भी काम पैसे कमाने के लिए करता है उसे JOB के रूप में जाना जाता है।
If you like information about JOB का फुल फॉर्म क्या है? – JOB full form in Hindi & English then share with your friends.