JEE का फुल फॉर्म क्या है? – JEE full form in Hindi & English

JEE का फुल फॉर्म क्या है? – JEE full form in Hindi & English:- JEE Exam के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यदि आप एक Engineer बनना चाहते है तो यह Exam आपके लिए ही है। इस Exam के जरिये आप अपने Engineer बनने के सपने को पूरा कर सकते हो। आपको बता दें कि JEE Exam को पास करने के बाद आप एक अच्छे Engineering कॉलेज में Admission ले सकते हो।

JEE का फुल फॉर्म क्या है? – JEE full form in Hindi & English

JEE का फुल फॉर्म क्या है? – JEE full form in Hindi & English

JEE की Full Form क्या है (What is the full form of JEE in Hindi)

JEE की फुल फॉर्म “Joint Entrance Examination” होता है और इसे हिंदी में इसे “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” भी कहा जाता है। यह एक Entrance Exam है जो कि देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों Admission के लिए आयोजित की जाती है। JEE Exam को दो अलग-अलग भागों में बाँटा गया है। पहला भाग JEE Mains और दूसरा भाग JEE Advance है। आपको बता दें कि साल में दो बार JEE की परीक्षा होती है और इन दोनों Exam को देना बहुत ही जरूरी होता है। JEE एक नेशनल लेवल का Exam होता है और लाखों स्टूडेंट इस Exam को हर साल देते है और उनमें से सिर्फ चुनिंदा स्टूडेंट ही पास होते है। यह एक बहुत ही अधिक कम्पटीशन वाला एग्जाम है है।

JEE Mains और JEE Advance क्या है (What is JEE Mains and JEE Advance in Hindi)

JEE Mains – इस Exam में पास होने के बाद ही आप दूसरा JEE Advance Exam दे सकते हो। इसलिए JEE Mains में पास होने जरूरी है।

JEE Advance – JEE Mains में पास होने के बाद JEE Advance Exam को भी पास करना जरूरी होता है जो स्टूडेंट यह दोनों Exam पास कर लेते है उनको IIT Engineering कॉलेज में Admission मिल जाता है।

JEE की मुख्य विशेषताएं क्या है (What are the main features of JEE in Hindi)

  • यह Exam हर साल 2 बार कराया जाता है। JEE Mains और JEE Advance अप्रैल के महीने में कराया जाता है।
  • हर स्टूडेंट्स JEE Mains तीन बार दे सकता है और JEE Advance Exam दो बार।
  • यह Exam ऑनलाइन होता है और इसकी पूरी प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होती है।
  • यदि आप टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में Admission लेना चाहते है तो जेईई मेन के स्कोर पर भी Admission मिल जाता है।
  • हर साल 150000 से ज्यादा स्टूडेंट JEE Advance को देते है।

JEE परीक्षा के लिए क्या पात्रता है (What is the eligibility for JEE exam in Hindi)

  • 10 वीं और 12 वीं पास होना जरूरी है और जो स्टूडेंट इस साल 12 वीं का Exam दे रहे है वह भी JEE की परीक्षा दे सकता है।
  • 12वीं की पांच विषयों में पास होना जरूरी है।
  • यह Exam देने के लिए आयु सीमा कोई मायने नहीं रखती है।
  • 12 वीं में 75% होना जरूरी है और ST/SC केटेगरी के बच्चों के लिए 65% होना जरूरी है।

 Also Read:- AM and PM का फुल फॉर्म क्या है? – AM and PM full form in Hindi & English

Also Read:- CSE का फुल फॉर्म क्या है? – CSE full form in Hindi & English

JEE की कैसे और कहाँ से करें (How and from where to prepare for JEE in Hindi)

वैसे तो हर जिले और शहर में JEE Exam कराने की कोचिंग उपलब्ध है लेकिन भारत में JEE Exam की तैयारी के लिए सबसे बड़ा Education Hub कोटा है। यह कोटा राजस्थान में है। हर साल लाखों बच्चे JEE Exam की तैयारी के लिए कोटा जाते है और इस Exam की तैयारी करते है। आपको बता दें कि कोटा Medical एवं Engineering की तैयारी के लिए जाना जाता है। कोटा में कई बड़ी-बड़ी कोचिंग्स है।

कोटा की कोचिंग्स में बच्चों को काफी अच्छे तरीके से पढ़ाया जाता है और देश के 75% बच्चे कोटा से ही पास होते है। यहीं कारण है कि देश के हर कोने से विद्यार्थी अपना सपना पूरा करने के लिए कोटा जाते है और JEE Exam की तैयारी करते है।

आप ऑनलाइन tuition के जरिये भी JEE की तैयारी कर सकते हो। आज के समय में कई ऐसी ऑनलाइन संस्था मौजूद है जो JEE की तैयारी भी कराते है। जैसे – Physics Wallah और Unacademy आदि।

IIT कॉलेज में Admission लेना कई स्टूडेंट का सपना होता है और वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते है लेकिन लाखों में से सिर्फ कुछ स्टूडेंट ही पास हो पाते है। इसलिए इसको नेशनल Exam कहा जाता है। बिना JEE Exam को पास किये आप IIT कॉलेज में Admission नहीं ले सकते हो।

 

JEE की अन्य फुल फॉर्म क्या है ?

Joint Entrance Examination के अलावा JEE की अन्य फुल फॉर्म्स भी होती है जो कि निम्न प्रकार है।

·Japan Environmental Exchange
·Java Platform Enterprise Edition
·Jovian Extinction Event
·Journal of Engineering Education
·Journal electrical engineering

 

If you like information about JEE का फुल फॉर्म क्या है? – JEE full form in Hindi & English then share with your friends.

Leave a Comment