IPS का फुल फॉर्म क्या है? – IPS full form in Hindi & English

IPS का फुल फॉर्म क्या है? – IPS full form in Hindi & English:- IPS का फुल फॉर्म Indian Police Service है। यह हमारे देश में करियर, पॉवर और इज्जत के मामले में सबसे अच्छी जॉब मानी जाती है। हर साल IAS परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस पद को प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए बड़ी मेहनत भी करते हैं। इस पोस्ट में हम आपको IPS के full form के साथ ही इसके बारे पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं।

Indian Police Service हमारे देश भारत में प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। जब कोई भी उम्मीदवार UPSC की परीक्षा पास करता है तो सबसे पहले एक IPS अधिकारी को पुलिस अधीक्षक (SP) का पद दिया जाता है। यह पद जिले के सबसे प्रभावशाली पदों में से एक होता है। आपको बता दें कि यह पद भारत के गृह मंत्रालय के अधीन आता है।

IPS का फुल फॉर्म क्या है? – IPS full form in Hindi & English

IPS का फुल फॉर्म क्या है? – IPS full form in Hindi & English

IPS का इतिहास (History of Indian Police Service in Hindi)

Indian Police Service का इतिहास भारत के स्वतंत्र होने के बाद का नहीं बल्कि ब्रिटिश शासन के समय का है। आपको बता दें कि IPS की उत्पत्ति ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। पहले Indian Police Service को Imperial Police के नाम से जाना जाता था। Imperial Police पर पूरी तरह से अंग्रेजों का कंट्रोल था लेकिन भारत के आजाद होने के बाद भारतीयों को इस सेवा में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए कुछ नियमों को लागू किया गया था। 1948 में Imperial Police को भी Indian Police Service कहा जाने लगा।

IPS अधिकारी का वेतन (IPS officer salary in Hindi)

7वें वेतन आयोग के अनुसार IPS ऑफिसर्स की सैलरी 56,100 से रु। 2,25,000 तक होती है। आपको बता दें कि IPS का वेतन एक ऑफिसर की वरिष्ठता पर भी निर्भर करता है।

IPS ऑफिसर की भर्ती कैसे होती है (How to recruit IPS officer in Hindi)

अगर कोई उम्मीदवार IPS ऑफिसर बनना चाहता है तो उसे इसके लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना होगा। उम्मीदवार को परीक्षा के लिए आवेदन करते समय IAS और IPS के लिए अपनी चॉइस बताना होता है क्योंकि दोनों पदों के लिए एक ही आवेदन पत्र भरा जता है।

हालांकि परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवार को उसकी रैंक और और preference के अनुसार IPS की ट्रेनिंग दी जाती है।

IPS ऑफिसर बनने के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria to become an IPS Officer in Hindi)

अगर कोई उम्मीदवार IPS ऑफिसर बनना चाहता है तो इसके लिए उसे निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री पास की होना चाहिए।
  • UPSC परीक्षा को unreserved और EWS केटेगिरी के उम्मीदवार 6 बार से अधिक बार नहीं दे सकते।
  • उम्मीदवार को इस पद के परीक्षा की नियम पुस्तिका में दिए गए भौतिक मानकों को पूरा करना करना होगा।

IPS की शक्तियां और जिम्मेदारियां (Powers and Responsibilities of IPS in Hindi)

जब कोई उम्मीदवार IPS ऑफिसर बनता है तो उसका सबसे पहला पद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के रूप में होता है। एक DSP की जिम्मेदारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की होती है। बता दें कि उसे केवल अपने विभाग पर अधिकार प्राप्त होता है। एक IPS ऑफिसर को सुरक्षा, सीमा, जांच जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करना पड़ता है।

  • एक IPS ऑफिसर पर अपराधों को नियंत्रित करके शांति और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।
  • सीमा पर सेवा दे रहे ऑफिसर्स को सीमा पर शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाती है।
  • IPS ऑफिसर इंडियन रेलवे में भी सेवा प्रदान करते हैं।
  • IPS ऑफिसर्स को किसी भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा देने की ड्यूटी भी करनी होती है।
  • इसके अलावा आईपीएस ऑफिसर्स को जांच और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी जाती है ।
  • IPS officers देश के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के लिए नीति निर्माण में विभागाध्यक्ष (head of departments) के रूप में भी कार्य करते हैं।
  • IPS officers को RAW, intelligence bureau, CRPF और CBI में निदेशक के कार्य सौपे जा सकते हैं।

IPS में प्रशिक्षण (Training in IPS in Hindi)

परीक्षा के बाद चयनित सभी IAS और IPS उम्मीदवारों को 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा संचाली किया जाता है। इस ट्रेनिंग के बाद IPS ऑफिसर्स को special traning के लिए जाना होता है जिसमें उन्हें कानून प्रवर्तन (Law enforcement) और शारीरिक फिटनेस में कठोर प्रशिक्षण (physical fitness)

दिया जाता है। यह स्पेशल ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में दी जाती है। आपको बता दें कि यह ट्रेनिंग करीब 1 साल तक चलती है।

IPS फुल फॉर्म पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ on IPS Full Form in Hindi)

Question: IPS का फुल फॉर्म क्या होता है?

IPS का Full form Indian Police Service है, हिंदी में इसे भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है।

Question: IPS की परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?

केटेगरी की अनुसार आयु सीमा अलग अलग होती है। आयु सीमा जनरल केटेगरी के लिए 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 35 वर्ष, SC/ ST के लिए 37 वर्ष है।

Question: IPS बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई क्या होती है?

IPS officer बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 CM होना अनिवार्य है।

Question: IPS बनने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी होना चाहिए?

आईपीएस बनने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 CM होना आवश्यक।

Question: IPS ऑफिसर्स की ड्रेस कैसी होती है?

IPS ऑफिसर्स की वर्दी खाकी रंग की होती है।

Question: IPS अधिकारी के लिए सबसे शीर्ष पद कौनसा होता है?

भारत के किसी भी राज्य का एक IPS ऑफिसर पुलिस महानिदेशक (DGP) बन सकता है। यह किसी भी राज्य में प्राप्त किया जाने वाला सर्वोच्च पद है।

 

If you like information about IPS का फुल फॉर्म क्या है? – IPS full form in Hindi & English then share with your friends.

Leave a Comment