DIG का फुल फॉर्म क्या है? – DIG full form in Hindi & English:- DIG का फुल फॉर्म Deputy Inspector General होता है जिसे हिंदी में उप महानिरीक्षक कहा जाता है। आपको बता दें कि एक DIG भारतीय पुलिस में वन-स्टार रैंक है। यह एक IPS अधिकारी का पद होता है जिसकी ड्रेस पर आप 3 स्टार देख सकते हैं। Deputy Inspector General या DIG के पद पर काम करने वाला IG (Inspector General Of Police) के अधीन अपना कार्य करता है। Deputy Inspector General की रैंक SSP या DCP से ऊपर होती है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) ऑफिसर अपनी ड्रेस के साथ कॉलर पर गोरगेट पैच (Gorget patches) पहनते हैं जो नीले रंग का होता है और उस पर सफ़ेद रंग की एक लाइन होती है।
DIG का फुल फॉर्म क्या है? – DIG full form in Hindi & English
DIG के कार्य- What is the role of Deputy Inspector General in Hindi
जो भी व्यक्ति DIG के पद पर होता है वो पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) के अधीन काम करता है। इसके साथ वह पुलिस बल के पर्यवेक्षण और नियंत्रण में IG (पुलिस महानिरीक्षक) की मदद भी कर सकता है। एक DIG के पास अपने पुलिस क्षेत्र में पुलिस बल में दक्षता और अनुशासन बनाये की शक्तियाँ होती है और वह हर परिणाम की रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक यानी कि IG को करता है।
जिला मजिस्ट्रेट से डील करते समय DIG अपनी ओर से IG के प्रतिनिधि के रूप में भी काम करता है। मामले DIG केवल उन मामलों को सुलझाता है जो उसकी शक्ति के अंतर्गत होते हैं। बाकी मामलों को वे IG की राय पर काम करता है। DIG और जिला मजिस्ट्रेट की राय में भिन्नता होने की स्थिति में मामला IG को भेजा जाता है और अंतिम निर्णय उन्ही के द्वारा होता है।
DIG कैसे बनें (How to become a Deputy Inspector General in Hindi)
अगर आप DIG बनाना चाहते हैं और पुलिस विभाग में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UPSC की परीक्षा पास करना होगा। UPSC सिविल सेवा परीक्षा है जिसे क्लियर करने के बाद उम्मीदवार IPS अधिकारी बनता है। इसके बाद उम्मीदवार को IPS के रूप में ट्रेनिंग करना होता है ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद उसे ACP या फिर ASP का पद प्रदान किया जाता है। इसके बाद अपने अनुभव, प्रदर्शन और ट्रैक रिकॉर्ड पर SP बनाया जाता है। इसके बाद ACP के पद पर प्रमोशन होता है और इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक (DIG) बना जा सकता है।
पात्रता मापदंड (Eligiblity Criteria)
जो भी व्यक्ति DIG बनना चाहता है उसे निम्नलिखित मानदंड को पूरा करना होगा।
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना जरुरी है। या नेपाल, भूटान का नागरिक हो।
- ऐसे उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं जो कि एक तिब्बती शरणार्थी हो और भारत में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं।
- उम्मीदवार का भारतीय मूल नागरिक होना जरुरी है जो स्थाई रूप भारत में ही रहता हो।
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)
- UPSC की परीक्षा में शामिल होने क उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की होना चाहिए।
- तकनीकी में स्नातक की डिग्री वाले छात्र भी UPSC परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- ऐसे उम्मीदवार जो MBBS के अंतिम SEM की परीक्षा पास कर चुकें हैं और अपनी इंटर्नशिप कर रहें हैं वे भी UPSC में शामिल हो सकते हैं।
Also Read:- SI फुल फॉर्म क्या होता है-SI Full form in Hindi
Also Read:- BSF का फुल फॉर्म क्या है-BSF Full form in Hindi & English
DIG की सैलरी (Pay-Scale Of Deputy Inspector General in Hindi)
8090 ग्रेड पे के साथ DIG का वाटल 37400-67000 रुपये होता है
DIG के बारे में अक्सर पूछे जाने प्रश्न (Frequently asked questions about DIG in Hindi)
Question: पुलिस में DIG की शक्ति क्या है?
एक DIG के पास DCP, ASP, Sub inspector और अन्य पुलिस अफसरों को नियंत्रित करने की शक्ति होती है।
Question: DIG बनने के लिए योग्यता क्या है?
जो भी उम्मीदवार DIG बनना चाहता है तो इसके लिए उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वैध स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। तकनीकी स्नातक पूरी करने वाले उम्मीदवार भी UPSC परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
Question: एक राज्य में कितने DIG हो सकते हैं?
एक राज्य में कितने DIG हो सकते हैं इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं है।
Question: पुलिस विभाग में ऊँची पोस्ट कौन सी है?
पुलिस महानिदेशक (DGP) पुलिस में सबसे ऊँची रैंक होती है। यह रैंक किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सबसे उच्च रैंक का पुलिस अफसर होता है, जो राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस बल का नेतृत्व करता है।
Question: DIG बनने के लिए कौनसी परीक्षा देना होता है?
जो भी उम्मीदवार DIG बनना चाहता है उसे सबसे पहले UPSC की परीक्षा पास करना होगा।
If you like information about DIG का फुल फॉर्म क्या है? – DIG full form in Hindi & English then share with your friends.