COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है? – COMPUTER full form in Hindi & English

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है? – COMPUTER full form in Hindi & English:- कंप्यूटर का फुल फॉर्म: आज के समय में अधिकतर ऑनलाइन काम Computer के द्वारा ही किये जाते है। यह एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है। इसमें एक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट भी होती है जिसको CPU नाम से भी जाना जाता है।

Computer अंग्रेजी का ही एक शब्द है जिसको अंग्रेजी के शब्द Compute से लिया गया है। इस शब्द का अर्थ गणना करना होता है इसलिए Computer शब्द को हिंदी में “संगणक” कहते है। Computer की फुल फॉर्म “Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research” होती है।

Computer एक प्रकार की एलेक्ट्रोमिक मशीन है और यह निर्धारित निर्देशों के अनुसार ही काम करती है। इसका इस्तेमाल डाटा को स्टोर करने और उसको सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। आज का समय एक डिजिटल समय है और अधिकतर काम कंप्यूटर की मदद से ही पूरे किये जाते है। जैसे – गेम खेलना, वीडियो देखना, ईमेल भेजना और डॉक्यूमेंट टाइप करना आदि।

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है? – COMPUTER full form in Hindi & English

 

आज के समय में सरकारी और प्राइवेट कामों के लिए भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि आज के समय में कॉलेजों में अधिकतर कोर्स भी कंप्यूटर से सम्बंधित कराये जाते है। जैसे – कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीसीए, आईटी और बीसीए आदि।

कंप्यूटर को तकनीकी और शिक्षा के क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है। एक रिचर्स के मुताबिक कंप्यूटर इंसानों से तेज काम करते है। जिन कामों को करने में इंसानों को घंटों लगते है कंप्यूटर की मदद से काफी कम समय में इन कामों को किया जा सकता है। ऑफिस और सरकारी कार्यालयों में कागजों को संभालकर रखना मुश्किल होता है। इसलिए डाटा को स्टोर रखने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए कंप्यूटर बहुत ही महत्वपूर्ण है।

कंप्यूटर की अन्य फुल फॉर्म क्या है

एक रिचर्स के मुताबिक कंप्यूटर की कई फुल फॉर्म होती है क्योंकि कंप्यूटर की सही फुल फॉर्म क्या है इस बारे में किसी को पता नहीं है। आइये जानते है कंप्यूटर की अन्य फुल फॉर्म्स के बारे में…

·Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research
·Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
·Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research
·Common Operating Machine Particularly Used fo Training, Education, and Reporting
·Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

COMPUTER के महत्वपूर्ण पार्ट्स कौनकौन से होते है

आपको बात दें कि COMPUTER कई अलग-अलग पार्ट्स से मिलकर बना होता है इसलिए इसको दो भागों में बांटा गया है। (पहला भाग सॉफ्टवेयर और दूसरा भाग हार्डवेयर) है।

हार्डवेयर (hardware)

  • मदरबोर्ड
  • सीपीयू/प्रोसेसर
  • रैम
  • हार्ड ड्राइव

सॉफ्टवेयर (software)

  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
  • फोटोशॉप

Also Read:- PC का फूल फॉर्म क्या है- PC Full form in Hindi & English

Also Read:- ROM का फुल फॉर्म क्या है- ROM Full form in Hindi & English

Computer कितने प्रकार के होते हैं? (Types of computers in Hindi)

कंप्यूटर मुख्य रूप से 4 टाइप के होते है

  1. माइक्रो कंप्यूटर (Microcomputer)

यह छोटे कंप्यूटर होते है जिसमें माइक्रोप्रोसेसर CPU होता है।

  1. मिनी कंप्यूटर ( Mini Computer)

यह एक प्रकार का मल्टी यूजर सिस्टम होता है इसमें कई लोग एक साथ मिलकर काम कर सकते है।

  1. मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computers ) इन प्रकार के कंप्यूटर दिखने में बड़े होते है और यह बड़ी फाइलों को आसानी से स्टोर कर सकते है। यह डाटा को तेजी से स्टोर करते है और इस प्रकार के कंप्यूटर को आसानी से 24 घंटे भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  2. सुपर कंप्यूटर (Supercomputer)

यह एक प्रकार का सबसे तेज चलने वाला कंप्यूटर होता है और यह डाटा को Mainframe Computer से भी तेज प्रोसेस करता है।

COMPUTER से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट (Some important facts related to computers in Hindi)

  • सन 1613 में पहली बार कंप्यूटर शब्द का इस्तेमाल किया गया था।
  • सन 1950 के बाद Electric Brains नाम से भी कंप्यूटर को जाना गया।
  • इसको हिंदी में संगणक कहते है जिसका मतलब Calculations करना होता है।
  • कंप्यूटर के माउस का अविष्कार Doug Engelbart Carl ने सन 1960 में किया था।
  • सन 1960 से पहले कंप्यूटर में कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल नहीं किया जाता था।
  • 2 दिसंबर “साक्षरता दिवस” के रूप में मनाया जाता है 30 दिसंबर को “Computer Security Day” के रूप में मनाया जाता है।
  • सबसे पहले बनाये गये कंप्यूटर का वजन 27 टन था जो कि सबसे ज्यादा भारी था।
  • सन 1980 में कंप्यूटर के मॉनीटर का आविष्कार किया गया था।

If you like information about COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है? – COMPUTER full form in Hindi & English then share with your friends.

Leave a Comment